दिनांक 26.02.2025 को असीम अरूण जी मा0 समाज कल्याण कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विभाग उ0प्र0 सरकार के द्वारा जनपद मथुरा में दौरा किया गया, जिसमें उनके द्वारा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक/बालिका सिविल लाइन मथुरा का निरीक्षण किया गया, जिसके उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान उपलब्ध बजट का शत प्रतिशत नियमानुसार व्यय किये जाने एवं छात्रावास की पेन्टिंग, पुताई, साफ-सफाई इत्यादि कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही उनके द्वारा छात्रावासों में सिडको द्वारा कराये गये कार्यांे का निरीक्षण भी किया गया तथा उनके द्वारा अधीक्षक/अधीक्षिका राजकीय छात्रावास बालक/बालिका तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय मा0 विधायक की अध्यक्षता में छात्रों की समिति बनाते हुए उनके पर्यवेक्षण में कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा छात्रावास में खाली पड़ी जमीन के सम्बन्ध में छात्रावास में निवासरत छात्रों से जमीन पर वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही उनके द्वारा करनावल गाॅव में पंहुचकर पीड़ितों से मुलाकात की गयी, तथा आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ अतिशीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया एवं जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा को भी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, तत्पश्चात। जनपद मथुरा में सिडको द्वारा निर्माणाधीन राजकीय जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय वाटी मथुरा का निरीक्षण किया गया, तथा सिडको को अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने निर्देश दिये गये तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को आगामी सत्र में विद्यालय संचालित किये जाने हेतु स्टाफ की नियुक्ति तथा छात्रों के प्रवेश के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने एवं माह अप्रैल में विद्यालय का उद्घाटन करते हुए विद्यालय संचालन करने के निर्देश दिये गये एवं विद्यालय संचालन के सम्बन्ध में निदेशक समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ से दूरभाष पर अतिशीघ्र विद्यालय का संचालन कराये जाने के सम्बन्ध में वार्ता भी की गयी। तत्पश्चात बृजवासी मशरूम फार्म का भ्रमण किया गया।
- Advertisment -