Wednesday, March 12, 2025
HomeUncategorizedआरआईएस के छात्रों ने कपिल देव संग देखा चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल

आरआईएस के छात्रों ने कपिल देव संग देखा चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल

कपिल की छात्रों को सीख- खेलो लेकिन पढ़ाई की कीमत पर नहीं
मथुरा। दुबई में नौ मार्च को खेला गया चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के लिए अविस्मरणीय लम्हा साबित हुआ। आज तक न्यूज चैनल के आमंत्रण पर दिल्ली गए राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पूर्व दिग्गज हरफनमौला क्रिकेटर कपिल देव के साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए खिताबी मुकाबले को न केवल देखा बल्कि न्यूज एंकर श्वेता सिंह के साथ भारतीय टीम की जीत का जश्न भी मनाया।=
चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल देखना हर भारतीय का सपना था। नौ मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने राजीव इंटरनेशनल स्कूल के लगभग तीस छात्र अपने शारीरिक शिक्षकों सनी सोलंकी, भूपेंद्र, लोकपाल सिंह राणा, राहुल सोलंकी के साथ आज तक के नई दिल्ली स्टूडियो पहुंचे और वहां उन्होंने 1983 में देश को एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट का पहला खिताब जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव तथा न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह से मुलाकात की।
अपनी इस मुलाकात में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अद्विक, शुभम और परीक्षित ने पूर्व कप्तान कपिल देव से कई प्रश्न पूछे, जिनके जवाब उन्होंने दिए। कपिल देव ने छात्रों को बताया कि 1983 के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अब दुनिया भर में बहुत इज्जत है। आज भारत क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मजबूत प्रतिद्वंद्वी है।
पूर्व कप्तान कपिल देव ने छात्रों से कहा कि खेलना अच्छा है लेकिन पढ़ाई की कीमत पर नहीं। पढ़ाई अर्जित की गई वह अनमोल पूंजी है जो जीवन भर काम आती है। उन्होंने कहा कि मैंने थोड़ी-बहुत पढ़ाई की होती तो अच्छा होता। कपिल देव ने छात्रों को बताया कि जीवन में खेल 10 प्रतिशत तो शिक्षा 90 फीसदी काम आती है। उन्होंने कहा कि मेरे घर पर मेरी कोई क्रिकेट खेलते हुए फोटो नहीं हैं। दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि पैसा बनाना अच्छा है, पर रिश्ते और व्यवहार बनाना मिलियंस में रुपये बनाने के बराबर है।
कपिल देव ने बच्चों को पैसे के पीछे भागने की बजाय स्वस्थ रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हम क्रिकेट ग्राउंड पर उतरते हैं तो कभी नहीं सोचते कि हार भी सकते हैं बल्कि हर मैच जीतने के लिए ही खेलते हैं। कपिल देव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी शर्ट पर अपने ऑटोग्राफ दिए। अपने इस अभूतपूर्व अनुभव को साझा करते हुए छात्रों ने बताया कि टेलीविजन पर लाइव आकर दिग्गज हरफनमौला क्रिकेटर कपिल देव तथा न्यूज एंकर श्वेता सिंह से मुलाकात करना अविस्मरणीय पल है। छात्रों ने बताया कि हम लोग कपिल देव की सादगी और विचारों से बहुत प्रभावित हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्रों का आह्वान किया कि क्रिकेट की महान शख्सियत कपिल देव से जो सीख और सलाह मिली है, उस पर अमल जरूर करें। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य प्रत्येक छात्र और छात्रा का शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक विकास करना है। शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने टीम इंडिया की खिताबी जीत और छात्रों की इस शैक्षिक यात्रा अवसर, दोनों को अविस्मरणीय बताया।
चित्र कैप्शनः दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल देखते राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments