
वृंदावन। किसी भी विशाल जीत के लिए कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन बहुत मायने रखता है। जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मुकाम को हासिल कर लेता है। इसी भाव को साकार रूप प्रदान करते हुए वीपीएस की पूर्व छात्रा रहीं राशि पाठक ने कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी सीजीएल 2024 के विगत दिनों आये अंतिम परिणामों में अपनी सफलता दर्ज की है। समस्त विद्यालय परिवार ने वी.पी.एस. की छात्रा को अपने पहले प्रयास में एसएससी सीजीएल 2024 अंतिम परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और अंतिम मेरिट सूची में प्रतिष्ठित स्थान हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई दी। वे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन सीजीडीए में लेखा परीक्षक के पद पर काम करेंगी। रक्षा लेखा विभाग अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बलों की लेखा परीक्षा और लेखांकन पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
विद्यालय के निदेशक डॉ. ओमजी ने छात्रा की शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की। छात्रा ने अपनी इस सफलता के लिए अपने परिवार के साथ विद्यालय प्रबंधन व समस्त विद्यालय परिवार को श्रेय देते हुए कहा कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा वृंदावन पब्लिक स्कूल से ही हुई है और गुरुओं ने मेरा जो मार्गदर्शन किया आज उसी के फलस्वरूप मैंने यह सफलता प्राप्त की है।