
मथुरा। पढ़ाई से समय निकाल कर आप खेल में सहभागिता करने जा रहे हैं, यह अच्छी बात है। खेलों में सहभागिका का जो अवसर मिला है, उसमें मन से खेलें तथा सद्भाव के वातावरण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने टीम साथियों का दिल जीतें। यह सारगर्भित उद्गार के.डी. डेंटल कॉलेज की स्पर्धा-2025 के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय अण्डर 19 टीम के पूर्व बल्लेबाज अमित पचहरा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। स्पर्धा-2025 का शुभारम्भ आईपीएल स्टार अमित पचहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने राष्ट्रगान के बाद गुब्बारे उड़ाकर किया।
डॉ. लाहौरी ने मुख्य अतिथि अमित पचहरा तथा कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल का स्वागत किया। वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना की बल्लेबाजी शैली के मुरीद अमित पचहरा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेलों से ही हम फिजिकल फिट रह सकते हैं। जो छात्र-छात्राएं नियमित रूप से किसी न किसी खेल में हिस्सा लेते हैं वे अन्य छात्र-छात्राओं की अपेक्षा अधिक स्वस्थ और तरोताजा रहते हैं। उन्होंने कहा कि शरीर के विकास के लिए सिर्फ पोषक पदार्थों से युक्त भोजन ही नहीं बल्कि अच्छी सेहत और बेहतर मानसिक विकास के लिए खेलना भी जरूरी है। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में छात्र-छात्राओं से आपसी मेलजोल के साथ खेलों में शिरकत करने का आह्वान किया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा और खेल एक-दूसरे के पूरक हैं। नियमित खेलने से इंसान तन-मन से स्वस्थ रहता है।
अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ. लाहौरी ने कहा कि आज हर व्यक्ति स्वस्थ रहना चाहता है, समाज में खेल संस्कृति के प्रति चेतना आई है। लोग खेलों के महत्व को स्वीकारने लगे हैं। खेलकूद न केवल छात्र-छात्राओं का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। डॉ. लाहौरी ने कहा कि स्वस्थ रहने का अर्थ रोगरहित तन का होना ही नहीं बल्कि तनावमुक्त मन का होना भी है। शरीर और मन दोनों की स्वस्थता जीवन में सफलता के साथ आनंदमय जीवन जीने का सूत्र है। अंत में उन्होंने छात्र-छात्राओं से खेलभावना के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत करने का आह्वान किया।
स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा ने स्पर्धा-2025 की जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को छह ग्रुपों में बांटा गया है। छात्र वर्ग की कप्तानी हर्षित चौहान तथा छात्रा वर्ग की कप्तानी जितिन लाहौरी को सौंपी गई है। प्रतियोगिता के व्यवस्थित संचालन की जवाबदेही स्पोर्ट्स आफीसर लोकेश शर्मा, लक्ष्मीकांत चौधरी, राहुल सोलंकी आदि सम्हाल रहे हैं। एक पखवाड़े तक चलने वाली स्पर्धा-2025 में क्रिकेट, शतरंज, बास्केटबाल, वॉलीबाल, फुटबाल, कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, कैरम, पंजा-कुश्ती, थ्रोबाल, एथलेटिक्स आदि स्पर्धाएं होंगी।
स्पर्धा का आगाज रस्साकशी प्रतियोगिता से हुआ। छात्र वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता इंटर्न ने पीजी को हराकर जीती जबकि छात्रा वर्ग के फाइनल में पीजी की छात्राओं ने बीडीएस प्रथम वर्ष टीम को शिकस्त दी। शानदार मार्चपास्ट में बीडीएस दूसरा वर्ष विजेता तथा बीडीएस प्रथम वर्ष उप-विजेता रहा। स्पर्धा-2025 के शुभारम्भ अवसर पर डॉ. अजय नागपाल, डॉ. शैलेन्द्र चौहान, डॉ. नवप्रीत कौर, डॉ. सुषमा, डॉ. अनुज, प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अदिति शर्मा और अदिति अग्रवाल ने किया।
चित्र कैप्शनः के.डी. डेंटल कॉलेज में गुब्बारे उड़ाकर स्पर्धा-2025 का शुभारम्भ करते हुए आईपीएल स्टार अमित पचहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी आदि। दूसरे चित्र में मैदान में उपस्थित खिलाड़ी।