
जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने अपने संबोधन में कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सामाजिक न्याय के पुरोधा व पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी एवं निषादों के राजा महाराज निषाद राज जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं बाबूजी ने अपना पूरा जीवन वंचितों, शोषितों और दलितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया उन्होंने उनके हक और भागीदारी को मजबूत कर देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान की निषादों के राजा महाराज निषाद राज गुह जी ऋंगवेरपुर (वर्तमान प्रयागराज) के महाराजा थे उन्होंने ही वनवासकाल में प्रभु श्री राम जी माता सीता जी तथा लक्ष्मण जी को अपने सेवकों के द्वारा गंगा पार करवाया था वनवास के बाद भगवान श्री रामचंद्र जी ने अपनी पहली रात अपने मित्र निषाद राज के यहां बिताई थी कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक आर्य ने किया कार्यक्रम में कांग्रेस जनों में उपस्थित विक्रम बाल्मीकि पूर्व अध्यक्ष महानगर मथुरा मानवेंद्र पांडव शैलेंद्र चौधरी पंकज चौधरी मुकेश धनगर बीडीसी सतीश बघेल बी एल शर्मा क्षेत्रपाल सिंह अश्वनी शुक्ला एडवोकेट अप्रतिम सक्सेना रमेश कश्यप गौरव सिंह प्रेमचंद गौतम टिंकू राजेंद्र जयपाल राजा गौतम महेश चौबे आदि कांग्रेस जनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।