
मथुरा। छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के साथ-साथ उन्हें उद्योग-धंधों की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट तथा इनोवोर्क इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक अनुबंध हुआ है। दोनों संस्थानों के बीच हुए इस अनुबंध से अब छात्र-छात्राओं को वर्तमान मार्केट की डिमांड के अनुरूप तैयार करने में मदद मिलेगी। इनोवोर्क इन्फोटेक प्रा.लि. और राजीव एकेडमी संयुक्त रूप से स्किल बेस्ड प्रतिभा के आधार पर जॉब उपलब्ध कराने की दिशा में भी मिलकर कार्य करेंगे।
अब इनोवोर्क इन्फोटेक प्रा.लि. तथा राजीव एकेडमी के संयुक्त प्रयासों से विशेष शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छात्र-छात्राओं को आईटी उद्योग के प्रमुख क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने तथा उच्च पैकेज पर रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। दोनों संस्थाएं विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र-छात्राओं को इन्फ्रास्ट्रक्चर की नई डिजाइनिंग की अकादमिक व टेक्निकल जानकारी प्रदान करेंगी, इससे उनका व्यावहारिक और अकादमिक ज्ञान बढ़ेगा फलस्वरूप उन्हें कारपोरेट जगत में करिअर बनाने के और अधिक अवसर मिलेंगे
इनोवोर्क इन्फोटेक आईटी क्षेत्र का एक बड़ा नाम है जो उभरते बड़े उद्योगों के परिणामों और रुझानों तथा कार्य पद्धतियों में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है। राजीव एकेडमी से हुए अनुबंध के बाद कम्पनी छात्र-छात्राओं को उनकी अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ टेक्निकल ज्ञान को मजबूत करेगी। यह अनुबंध राजीव एकेडमी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को पोषित करने तथा उन्हें उच्च पैकेज पर जॉब दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इनोवोर्क के निदेशक मनु कपूर, सीटीओ नितिन कुमार ने बताया कि उनकी कम्पनी राजीव एकेडमी के साथ छात्र कल्याण के संदर्भ में कार्य करेगी। अनुज गुप्ता ने निदेशक मनु कपूर का समर्थन करते हुए इसे अच्छी पहल बताया है। राजीव एकेडमी के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि अब यहां के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं न केवल आईटी क्षेत्र की गूढ़ बातों से रूबरू होंगे बल्कि अपना करियर बनाते हुए राष्ट्र के विकास में अहम योगदान भी देंगे। डॉ. भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी प्रत्येक विद्यार्थी के कौशल विकास को प्रतिबद्ध है।
डॉ. भदौरिया ने बताया कि इनोवोर्क कम्पनी देश के युवाओं विशेषतः आईटी बैक ग्राउण्ड वाले यूजी और पीजी स्टूडेण्ट्स को बेहतर प्लेटफॉर्म देने का काम कर रही है। यह कम्पनी युवाओं को बड़ी-बड़ी कम्पनियों में उच्च पैकेज पर जॉब दिलाने में मदद करती है। कम्पनी के पास छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट का उत्तम ट्रैक रिकॉर्ड है। कम्पनी के पास एक समर्पित प्लेसमेंट सहायक और कौशल विकास टीम है। यह कम्पनी देश-विदेश की कई बड़ी और मध्यम आकार वाली कम्पनियों से जुड़ी है। कम्पनी के पास एआई जनरेटिव सुविधा है, जो उद्योग जगत में विश्वनीय मानी जाती है। यह भारत की ऐसी कम्पनी है जो नवप्रवेशितों को टेक्निकली अपस्किलिंग करने का दायित्व निभाती है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने इनोवोर्क के साथ हुए इस अनुबंध को छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए अच्छा संकेत बताया। उन्होंने कहा कि अब छात्र-छात्राओं को केवल अपने सैद्धांतिक व व्यावहारिक अध्ययन को मजबूत बनाना है। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह अनुबंध छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम करियर को नई दिशा देगा। राजीव एकेडमी के प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने कम्पनी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी समय स्किल्ड बेस प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का है। छात्र कल्याण के लिए यह अभिनव प्रयास है।
चित्र कैप्शनः अनुबंध पत्रों के साथ इनोवोर्क इन्फोटेक प्रा.लि. के निदेशक मनु कपूर तथा राजीव एकेडमी के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया।