Sunday, April 13, 2025
HomeUncategorizedके.डी. डेंटल कॉलेज के वार्षिक समारोह में मेधावी और खिलाड़ी सम्मानितमथुरा जिला...

के.डी. डेंटल कॉलेज के वार्षिक समारोह में मेधावी और खिलाड़ी सम्मानितमथुरा जिला कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने बढ़ाया भावी दंत चिकित्सकों का हौसलापीजी टीम ने जमाया ओवरआल चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा

मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की बुधवार की शाम भावी दंत चिकित्सकों के नाम रही। अवसर था कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का। कॉलेज के आडिटोरियम में उत्साह और उमंग के बीच करतल ध्वनि के बीच लगभग चार घंटे तक चले समारोह में मथुरा जिला कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल तथा कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी के करकमलों से शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा चैम्पियंस ट्रॉफियां प्रदान कर सम्मानित किया गया। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती वंदना से हुआ।
डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने कॉलेज की सालभर की गतिविधियों की रिपोर्ट पेश करने से पहले मुख्य अतिथि मथुरा जिला कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल का स्वागत किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने जहां एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपने हुनर का रंग जमाया वहीं अतिथियों ने लगभग एक पखवाड़े तक चली खेल गतिविधियों को चलचित्र के माध्यम से देखकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की दिल खोलकर प्रशंसा क
पुरस्कार वितरण समारोह में पीजी टीम को ओवरआल चैम्पियंस ट्रॉफी देने के साथ ही स्पोर्ट्स-स्पर्धा की विजेता ट्रॉफी भी प्रदान की गई। कल्चरल इवेंट की विजेता ट्रॉफी बीडीएस तृतीय वर्ष के नाम रही। ओवरआल बेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार पीजी के डॉ. अपूर्व तथा बीडीएस द्वितीय वर्ष की श्रुति ने जीते। इसी तरह संकाय सदस्यों के बीच हुई विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट और दमदार प्रदर्शन करने के लिए डॉ. ओमकार तथा डॉ. नेहा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर संस्थान के टॉपर छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मथुरा जिला कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने अपने सम्बोधन में सभी विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हर व्यक्ति जीवन में किसी न किसी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य तय करता है लेकिन सफलता उसे ही मिलती है जोकि मेहनत करता है। श्री गर्ग ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने कॅरिअर पर पूरी तरह फोकस करें जिससे इस संस्थान से अच्छे डॉक्टर बनकर निकलें। उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए नितांत जरूरी है। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि व्यक्तित्व का भी विकास होता है। युवा खेलों के माध्यम से समाज को कुरीतियों तथा अनेक प्रकार के व्यसनों से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में सभी छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों की अच्छे आयोजन के लिए सराहना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी दिनचर्या में खेलों को जरूर अहमियत दें ताकि उनका तन और मन स्वस्थ रहे। अंत में डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने संकाय सदस्यों डॉ. विनय मोहन, डॉ. हस्ती कनकेरिया, डॉ. सोनल, डॉ. अजय नागपाल, डॉ. उमेश, डॉ. अतुल, डॉ. शैलेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. नवप्रीत कौर, डॉ. अनुज गौर, डॉ. सिद्धार्थ सिसोदिया, प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया, स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा, लोकेश शर्मा, राहुल सोलंकी, लक्ष्मीकांत चौधरी आदि की अच्छे और सफल आयोजन के लिए मुक्तकंठ से प्रशंसा की। डॉ. लाहौरी ने संकाय सदस्यों की खेलों में अभिरुचि और प्रदर्शन की भी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अदिति अग्रवाल एवं अदिति शर्मा ने किया। आभार डॉ. उत्कर्ष ने माना।
चित्र कैप्शनः अतिथियों के साथ ओवरआल चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता पीजी टीम। दूसरे चित्र में मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने के बाद मथुरा जिला कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल, कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी तथा अन्य संकाय सदस्य। तीसरे चित्र में मथुरा जिला कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग का स्वागत करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल साथ में हैं प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments