
वृंदावन। शैक्षिक गतिविधियों में नित नये आयमों, ऊंचाइयों व कीर्तिमानों को स्थापित करते हुए मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एस ओ एफ अंतरराष्ट्रीय मैथ्स ओलिंपियाड- 2024 में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया l छात्रों ने मैथ्स ओलंपियाड में अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय देकर जहां विद्यालय को गौरवान्वित किया वहीं अपने करियर को भी नई दिशा दी। विजयी छात्रों में देवांश सिंह, रुद्रांश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल हिमांशी गुलाटी, गौरांग शर्मा को विजयी होने पर स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। विजयी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय समस्त विद्यालय परिवार व विशेष रूप से गणित विभाग को दिया। विद्यालय परिवार ने समस्त छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाइयां दी। इस अवसर पर गणित विभाग से अशोक सैनी, सर्वदा वर्मा ने छात्रों को इसी प्रकार से शैक्षिक गतिविधियां में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही छात्रों को गणित विषय में रुचि लेने और तार्किक व बौद्धिक क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया।