
मथुरा। जिला ओलम्पिक एसोसिएशन एवं शटलर एलाइट क्लब मथुरा द्वारा गणेशरा स्पोर्ट्स स्टेडियम मथुरा में आयोजित जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की होनहार छात्राओं एंजलि एवं प्रांजलि ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजकों ने दोनों छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, स्कूल हेड प्रिया मदान ने पदक विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गणेशरा स्पोर्ट्स स्टेडियम मथुरा में 13 एवं 14 अप्रैल को आयोजित जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा एंजलि ने अण्डर-17 आयुवर्ग तथा कक्षा सात की छात्रा प्रांजलि ने अण्डर-15 आयुवर्ग की एकल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीते। एंजलि की जहां तक बात है वह इससे पहले लखनऊ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी है। होनहार एंजलि और प्रांजलि की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि है। यह दोनों बहनें ओलम्पिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु तथा साइना नेहवाल को अपना आदर्श मानती हैं। इस प्रतियोगिता में मथुरा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता करते हुए अपना दमखम दिखाया।
एंजलि-प्रांजलि की बैडमिंटन में शानदार सफलता से खुश आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने दोनों बहनों को बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में खेलों में भी शानदार करियर है। छात्र-छात्राओं को यदि तन-मन से स्वस्थ रहना है तो उन्हें नियमित रूप से किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलना शरीर के लिए ही नहीं मन के लिए भी जरूरी है। छात्र-छात्राएं सफल खिलाड़ी बनकर लोकप्रियता के शिखर को छू सकते हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने दोनों बहनों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना तथा प्रत्येक छात्र-छात्रा की रुचि के अनुसार उसे अवसर उपलब्ध कराना है। श्री अग्रवाल ने कहा कि खेल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि बेहतरीन करियर भी हैं। खेल के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के सामने कई विकल्प होते हैं। वह अपनी पसंद अनुसार अपने विकल्प का चुनाव कर लगन और मेहनत से लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
स्कूल हेड प्रिया मदान ने कहा कि खेलों से तन-मन दोनों स्वस्थ रहता है। जब हम स्वस्थ होंगे तभी अपने लक्ष्य को सहजता से हासिल कर पाएंगे लिहाजा प्रत्येक छात्र और छात्रा को अपने दैनिक जीवन में किसी न किसी खेल मं जरूर शिरकत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से प्रतिस्पर्धा के साथ ही अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है।
चित्र कैप्शनः ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र के साथ होनहार एंजलि और प्रांजलि।