
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट द्वारा गणेशरा स्टेडियम में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब एमसीए टीम ने एमबीए टीम को चार विकेट से पराजित कर जीत लिया। खिताबी मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए एमसीए के ईशु को प्लेयर आफ द मैच तथा सम्पूर्ण प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी तथा क्षेत्ररक्षण के लिए एमबीए जूनियर के मुरली को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट द्वारा फिट इंडिया-खेलो इंडिया के तहत गणेशरा स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एमबीए जूनियर, एमबीए सीनियर व एमसीए टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एमबीए (प्रथम वर्ष) और एमबीए (द्वितीय वर्ष) के बीच खेला गया, जिसमें एमबीए टीम विजयी रही। इस मुकाबले में मोहम्मद आदिल ने नौ चौकों तथा आठ 8 छक्कों की धुंआधार पारी खेली जबकि अंकित ने नौ चौकों की बेहतरीन पारी खेली। प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में एमसीए ने एमबीए सीनियर को 59 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमबीए जूनियर और एमसीए टीमों के बीच 10-10 ओवर का खेला गया। एमबीए जूनियर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ईशु की शानदार गेंदबाजी के चलते एमबीए जूनियर टीम आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 90 रन ही बना सकी। 91 रनों के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा उसके छह विकेट बहुत जल्दी गिर गए। अंततः अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए एमबीए जूनियर टीम को चार विकेट से हराते हुए खिताब एमसीए टीम की झोली में डाल दिया।
फाइनल मुकाबले में एमसीए के ईशु को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया तथा सम्पूर्ण प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी तथा क्षेत्ररक्षण के लिए एमबीए जूनियर के मुरली को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में दुर्गपाल सिंह तथा सौरभ शर्मा ने जहां अम्पायरिंग की भूमिका का निर्वहन किया वहीं गौरव शर्मा मुख्य स्कोरर रहे। प्रतियोगिता के संचालन में योगेश तिवारी और विजय अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल और शिक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं, लिहाजा प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन पढ़ाई के साथ कुछ समय खेलों को अवश्य देना चाहिए। ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल अनुशासन तथा टीमभावना सिखाते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने तीनों टीमों के खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी होंगे ताकि छात्र-छात्राएं तन और मन से स्वस्थ रह सकें। प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. विकास जैन ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार माना।
चित्र कैप्शनः टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली एमसीए टीम।