मथुरा। रविवार को सीएमओ डा.संजीव यादव ने एसीएमओ डा.राजीव गुप्ता के साथ साथ लेकर केएम मेडिकल काॅलेज में बने लेबल -2 हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया। सीएमओ द्वारा हाॅस्पिटल में मरीजों के आने वाले रास्ते को समतल कराने हेतु निर्देशित किया एवं किसी भी समय कोरोना मरीजों को भर्ती करने हेतु तैयार रहने को कहा। सीएमओ ने के. एम. मेडिकल कालेज पाली डूगरा सौंख के चेयरमैन किशन सिंह को साथ लेकर भोले शंकर काॅलेज का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर 120 बैड का कोविड-19 समर्पित लेवल वन चिकित्सा इकाई बनाने के लिए निर्देशित किया। मेडिकल काॅलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वर्मा एवं ओएसडी. डा. राजेंद्र नाथ, एडमिनिस्ट्रेटर सुरेंद्र सिंह चौधरी, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय,कोमल सिंह के साथ हाॅस्पिटल का अन्य स्टाफ मौजूद था।