मथुरा। अनलाॅक-01 शुरू होते ही प्रशासनिक स्तर पर विकास संबंधी कामकाज को आगे बढ़ाए जाने लगा है। इसी प्रक्रिया में प्रमुख सचिव पर्यटन ने मथुरा के पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग के चिन्हांकन और यहां आवश्यक सुविधाओं के साथ स्वामीघाट से यमुना पर फुटओवर ब्रिज तथा यमुना पार क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग, बस स्टाॅप की संभावना पर विचार करने को कहा है।
प्रमुख सचिव पर्यटन के निर्देश का हवाला देते हुए जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने यमुनापार क्षेत्र के गांव ईशापुर, हंसगंज, विशनगंज में नजूल की भूमि पर मल्टीलेवल पार्किंग और बस स्टाॅप के लिए पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता भी बताई है। जिला पर्यटन अधिकारी ने नगर आयुक्त से यह भी कहा है कि सर्वे के उपरांत उक्त परियोजनाओं को स्मार्टसिटी सहित अन्य योजनाओं में भी शामिल किया जा सकता है।