यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 9 जून को नहीं आएंगे। लेकिन 9 जून को यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी करने को लेकर सोशल मीडिया पर फेक मैसेज वायरल हो रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ लोग छात्रों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया फर्जी मैसेज वायरल कर रहे हैं जिसमें 9 जून 2020 को यूपी बोर्ड के नजीते जारी करने की बात कही जा रही है। जो कि पूरी तरह से भ्रामक है।
राज्य के उप मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मीडिया को स्पष्ट रूप से बता चुके हैं कि यूपी बोर्ड के नतीजे जून के तीसरे या चैथे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। यानी 20 से 30 जून के बीच यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।