नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 7 हजार 910 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह बताया, पिछले 24 घंटे में 8,909 नए पॉजिटिव मिले। वहीं, 217 मरीजों की मौत हुई है। उधर, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि देश में अब तक 41 लाख 3 हजार 233 सैंपल की जांच की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक लाख 37 हजाअर 158 सैंपल की जांच हुई। इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि देश में अब तक 41 लाख 3 हजार 233 सैंपल की जांच की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक लाख 37 हजार 158 सैंपल की जांच हुई।
उधर, http://covid19india.org के मुताबिक, मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 8,820 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। वहीं, महाराष्ट्र में 2287, दिल्ली में 1298, तमिलनाडु में 1091, गुजरात में 415, प. बंगाल में 396, कर्नाटक में 388, उत्तरप्रदेश में 368, हरियाणा में 296, राजस्थान में 272, बिहार में 151, ओडिशा में 141, मध्यप्रदेश में 137 और केरल में 86 नए मरीज सामने आए। इनके अलावा, 6414 मरीज और बढ़े, लेकिन किन राज्यों में यह स्पष्ट नहीं हो सका।