नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर खोले जाने की अनुमति दे दी गई है. लंबी खींचतान के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बॉर्डर खोलने के लिए आदेश जारी किया है. इसके तहत अब दिल्ली में बिना किसी पास और रोक-टोक के आवाजाही हो सकती है।
अब देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर 8 जून से एक बार फिर देशवासियों के लिए खोल दिए जाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसकी घोषणा की थी. जिसके बाद अब दिल्ली सरकार ने बॉर्डर खोले जाने के लिए आदेश भी जारी कर दिया है।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के आदेश के मुताबिक अब दिल्ली में आने के लिए और दिल्ली से जाने के लिए लोगों को किसी तरह के पास या परमिशन की जरूरत नहीं होगी. अब बिना किसी रोक-टोक के दिल्ली बॉर्डर को क्रॉस किया जा सकता है।