Friday, December 27, 2024
Homeस्वास्थ्यकोरोना काल में ऐसी लापरवाहीः बलदेव स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक सहित नौ...

कोरोना काल में ऐसी लापरवाहीः बलदेव स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक सहित नौ गैर हाजिर मिले

 

 

मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव का औचक निरीक्षण किया। वहां चिकित्सक सहित नौ स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले। सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए सेवाओं में सुधार लाने की चेतावनी दी गई। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर नीलेश चाहर स्टाफ नर्स, डा. प्रमुद भार्गव, सुरेश कुमार, योगेश कुमारी, कुलदीप सारस्वत, प्रबल प्रताप सिंह, कमला कुमारी, सुरेंद्र कुमार, पूनम मिश्र आदि स्टाफ अनुपस्थित मिला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इन अनुपस्थित कर्मचारी एवं अधिकारियों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के निर्देश दिए। अस्पताल की साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं को सुधारने के तथा आपातकालीन एवं अन्य आवश्यक सेवाएं पूर्ण सावधानी एवं इन्फेक्शन प्रीवेंशन के सभी नियमों का पालन करते हुए चिकित्सीय कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएस सिसोदिया, चिकित्सा अधिकारी डा. सोनल शर्मा एवं डा. शिवांगी दीक्षित, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, विमल कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments