रिपोर्ट – नरेंद्र सिंघल
जनपद मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में इस बक्त गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव से निकलने बाले प्रमुख रास्ते पर गंदगी भरी हुई है। लेकिन ग्राम प्रधान जानकर भी अनजान बना हुआ है। वर्तमान समय मे पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते सभी लोगों को भय सता रहा है। लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते गांव आदमपुर वासी गंदगी में होकर निकलने में मजबूर हैं ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता शेरगढ़ नौहझील रोड से निकलकर गांव आदमपुर में आने जाने का मुख्य मार्ग है। गंदे पानी भरे होने की वजह से जहरीले कीड़े उत्पन्न हो रहे है वाबजूद रास्ते को कभी भी ग्राम प्रधान ने कभी इसकी सुध तक नही ली।
गांव के ही कुछ युवा वर्ग के लोग अपने निजी पैसे से जेसीबी मशीन लगाकर गंदगी को साफ कराते है। जबकि इस समय गांव आदमपुर में कोरोना वायरस का 4 दिन पहले एक पॉजिटिव मरीज भी निकल चुका है। और प्रशासन के द्वारा हॉटस्पॉट एरिया को सील कर दिया गया है लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान के द्वारा कोई भी व्यवस्था नही कराई गई। गांव में व्याप्त गंदगी के बारे में लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान नारायण तिवारी से कहा है फिर भी कान पर जूं तक नहीं रेंगी। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारी आक्रोश व्यक्त किया।
शेरगढ़ गांव में लगा गंदगी का अंबार
- Advertisment -