रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/राजेश सोलंकी
जिला अस्पताल के सीएमएस के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीएमएस के संपर्क में आए डॉक्टर और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बुधवार को एसडीएम राजीव उपाध्याय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण के मध्य नजर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राजीव उपाध्याय ने अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए और कोविड-19 का प्रॉपर प्रोटोकॉल फॉलो कराने के लिए भी निर्देशित किया है ताकि संक्रमण की संभावना कम हो सके।