Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़प्रोजेक्ट आत्म निर्भर ने कराया जनपद के पत्रकारों का बीमा, पत्रकारिता के...

प्रोजेक्ट आत्म निर्भर ने कराया जनपद के पत्रकारों का बीमा, पत्रकारिता के लिए इंस्टीट्यूट और मथुरा प्रेस क्लब की होगी पहल: रंजीत पाठक

 

मथुरा। युवा उधोगपति और समाजसेवी तथा प्रोजेक्ट आत्म निर्भर के क्रिएटर रंजीत महेश पाठक ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू मथुरा इकाई के आव्हान पर ऐतिहासिक पहल करते हुए जनपद के कुल 188 पत्रकारों को 7.5 लाख की बीमा पालिसी प्रदान कर लंबे अरसे से चली आ रही एक महत्वपूर्ण मांग को पूरा किया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (आईजेयू) मथुरा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के अथक प्रयास से मथुरा के लगभग सभी पत्रकारों का दुर्घटना कम स्वास्थ्य बीमा आत्मनिर्भर प्रोजेक्ट के तहत कराया गया है

प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर के क्रिएटर रंजीत महेश पाठक ने कहा कि मथुरा जनपद के कोरोना योद्धा पत्रकारों को कोविड 19 महामारी में सुरक्षा हेतु 7.5 लाख की बीमा पॉलिसी जान हथेली पर लेकर अपने कर्तव्य और फर्ज निभाने में लगे हुए पत्रकारों को एक सुरक्षा कवच प्रदान करेगी लेकिन जो किसी भी विपरीत परिस्थिति में फायदेमंद होगी | उन्होंने कहा की वो शीघ्र ही मथुरा में पत्रकारिता की पढ़ाई हेतु एक कॉलेज एवं मथुरा प्रेस क्लब की स्थापना हेतु प्रयास करेंगे

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू मथुरा के अध्य्क्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि जान की परवाह किये बगैर दिन रात खबरों के संकलन में व्यस्त पत्रकारों के लिए बीमा एक ढाल बनकर परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा तथा मथुरा इकाई सदैव पत्रकारों के हितार्थ कार्य करती रहेगी | मौके पर मौजूद समस्त पत्रकारों ने स्वर से प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू का आभार व्यक्त किया

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments