Saturday, December 21, 2024
Homeन्यूज़खेलआरकेडीयन पब्लिक स्कूल ने प्रसाद पब्लिक स्कूल को 196 रनों से रौंदा

आरकेडीयन पब्लिक स्कूल ने प्रसाद पब्लिक स्कूल को 196 रनों से रौंदा

-कप्तान लक्ष्य राठी ने ताबड़तोड़ 61 रन बनाए, दो विकेट लेकर बने मैन आफ द मैच

मथुरा। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रसाद अरोड़ा जूनियर क्रिकेट लीग के मैच में आरकेडीयन पब्लिक स्कूल बाजना ने प्रसाद पब्लिक स्कूल को 196 रन से हराकर अपने पूल में पहला स्थान हासिल किया। एलन क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित इस टूर्नामेंट में टाॅस आरकेडीयन पब्लिक स्कूल ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आरकेडीयन की शुरुआत बहुत अच्छी रही। उनकी ओर कप्तान बल्लेबाज लक्ष्य राठी तथा गौरव ने शतकीय साझेदारी निभाई। जिसमें लक्ष्य राठी ने 61 तथा गौरव चौधरी ने 52 रन बनाए! इसके बाद दीपक के 23 रनों की सहायता से आरकेडीयन पब्लिक स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 245 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। प्रसाद पब्लिक स्कूल की ओर से शरद कुमार तथा विनेश ने दो-दो विकेट लिए ! इसके जवाब में 246 रनों का पीछा करने उतरी प्रसाद पब्लिक स्कूल की टीम के बल्लेबाज दबाव में बिखर गए। उनकी पूरी टीम 10 ओवर 4 बॉल में 49 रन पर ऑल आउट हो गई! आरकेडीयन के बॉलर शैलेश ने 4 विकेट सुमित कुमार ने 3 विकेट तथा लक्ष्य राठी ने 2 विकेट प्राप्त किए! मैच में अंपायर की भूमिका रितेश शर्मा तथा अनिल आहूजा ने की तथा स्कोरिंग करण शर्मा ने की! शुक्रवार को विद्यासागर अकैडमी तथा हरीश राघव पब्लिक स्कूल के मध्य मैच खेला जाएगा!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments