Thursday, January 2, 2025
Homeन्यूज़खेलखाली स्टेडियम में होंगे क्रिकेट के ये रोमांचक मुकाबले, जानिए इसकी वजह

खाली स्टेडियम में होंगे क्रिकेट के ये रोमांचक मुकाबले, जानिए इसकी वजह

नई दिल्ली। आपने मैच की टिकटों के लिए मारामारी सुनी होगी अब एक उलट बात भी जान लीजिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात को साफ किया है कि भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाकी दो मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंग। साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इन दिनों भारतीय दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच अगले दो वनडे मैच 15 और 18 मार्च को आयोजित किए जाने हैं। 15 मार्च को दूसरा वनडे मैच लखनऊ में खेला जाना है और 18 मार्च का मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। अब ये दोनों मुकाबले खेले तो जाएंगे, लेकिन लोकल दर्शक मैदान पर जाकर इसका मजा नहीं ले पाएंगे।
दरअसल कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआइ को सरकार की तरफ से ये सलाह दी गई है कि दोनों मुकाबले खाली स्टेडियम में आयोजित किए जाएं। आपको बता दें कि भारत व साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को रद्द कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments