शो से जुड़े कलाकारों के मुताबिक इस किरदार को करने वाली सौम्या टंडन ने कोरोना कार्ड खेलकर शूटिंग से छुट्टी ले ली है जबकि हकीकत में वह कोरोना काल में अपनी फीस घटाए जाने से नाराज हैं। शो के निर्माताओं ने उनकी जगह कुछ नए चेहरे तलाश लिए हैं, इनमें से कोई भी मंजूरी मिलने के बाद शो में अनीता भाभी की जगह ले लेगा। इसी बीच निर्माताओं ने मांग रख दी कि कलाकार अपनी फीस में थोड़ी कटौती कर लें ताकि इस शो को सुचारू रूप से चलाया जा सके और लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बंद रहने से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।
सौम्या टंडन पहले से ही शूटिंग शुरू करने के पक्ष में नहीं थीं। इधर निर्माताओं ने फीस कम करने की कह दी, इन्हीं सब परेशानियों के चलते सौम्या ने इस शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। हालांकि खबर उन्होंने ये लीक की है कि उनकी हेयर ड्रेसर कोरोना पोजिटिव निकली है।