मथुरा। शनिवार सुबह कोहरे के चलते निजामुद्दीन से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से 10.19 बजे पहुंची थी। ट्रेन जब प्लेटफार्म एक पर धीरे-धीरे आ रही थी, तभी प्लेटफार्म एक पर खड़े 38 वर्षीय युवक ने इंजन के आगे छलांग लगा दी।
घटना में घायल युवक पहले तो कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ, बाद में उसने रेल अफसरों को अपना नाम रमेश रेड्डी बताया। वो आंध्र प्रदेश के कडप्पा का रहने वाला है। उसने कहा कि वो वृंदावन के इस्काॅन मंदिर में रहता है। इस्कान मंदिर के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि रेलवे पुलिस ने रमेश रेड्डी नाम के व्यक्ति द्वारा ट्रेन के आगे कूदे जाने की सूचना दी थी। वो उनके यहां नहीं रहता। वो किसी दूसरी संस्था का हो सकता है। आरपीएफ प्रभारी सीबी प्रसाद ने बताया कि श्रद्धालु ट्रेन के आगे कूद गया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत खतरे से बाहर है।
युवक ने ताज एक्सप्रेस के आगे लगा दी छलांग, फिर वो हुआ जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी
- Advertisment -