Wednesday, January 15, 2025
Homeशिक्षा जगतविश्व विद्यालय की परीक्षा में पकड़े गए 18 मुन्ना भाई, दिल्ली, भरतपुर,...

विश्व विद्यालय की परीक्षा में पकड़े गए 18 मुन्ना भाई, दिल्ली, भरतपुर, बरेली, अलीगढ़ से आए थे परीक्षा देने

रवि यादव

मथुरा। डा.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में बड़ी पफर्जीबाड़ा पकड़ में आया है। इन परीक्षाओं में दिल्ली, भरतपुर, बरेली और मथुरा के मुन्ना भाई परीक्षा देते पकड़े गए है।
सोमवार को विश्व विद्यालय के परीक्षा केंद्र राजीव एकेडमी टेक्नोलाॅजी एंड मैनेजमेंट काॅलेज में बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान काॅलेज प्रशासन ने जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आयी। दस्तावेजों की पड़ताल मंे यहां अलग-अलग जिलों से आए 18 ऐसे छात्र पकड़े गए जो दूसरे छात्रों के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। काॅलेज प्रशासन ने इन सभी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
जो छात्र पकड़े गए है उनमें गौरव पुत्र भिक्की नौहझील, वीरेंद्र पुत्र संतोष चैमुहां, आशुतोष पुत्र विनय नई दिल्ली, गगन पुत्र गोपाल भरतपुर, रामकुमार पुत्र ओमी टप्पल, महिपाल पुत्र भोजराम भरतपुर, प्रशांत पुत्र जितेंद्र अलीगढ़, कुलदीप पुत्र राम मिलन चित्रकूट, प्रशांत पुत्र ब्रह्मदत्त अतरौली अलीगढ़, रोहित पुत्र ठाकुर दास बरेली, रामू पुत्र कन्हैया छाता, महिपाल पुत्र हरीश मथुरा, ऋषि पुत्र इंद्रपाल चित्रकूट, महेश पुत्र राजेंद्र मथुरा, करण पुत्र दिगंबर जैंत, बाॅबी पुत्र सुरेंद्र भरतपुर, अनिल पुत्र शिवचरण कोसी, मुकेश पुत्र रामवीर कोसी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments