मथुरा। बिजली विभाग के जेई प्रदीप कुमार के हत्यारों पर एनएसए (रासुका) लगाई जाएगी। हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की 10 टीमें लगाई गई हैं। आगरा की सर्विलांस टीम के अलावा तेज-तर्रार इंस्पेक्टरों को भी खुलासे में लगाया गया है।
बृहस्पतिवार रात पानीगांव बिजलीघर से रसखान नगरी में कमरे पर लौटते हुए गोलियां बरसाकर जेई की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून के सैंपल और मिट्टी के नमूने उठाए। डॉग स्क्वैड ने भी आसपास के इलाके में खंगाला। मृतक जेई के बड़े भाई महावीर ने अज्ञातों के खिलाफ थाना जमुनापार में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जमुनापार पुलिस ने 10 लोगों को उठाकर पूछताछ की है, वहीं दो जेई साथियों से भी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई हैं। आईजी आगरा का कहना है कि हत्या के खुलासे के लिए 10 टीमें लगाई हैं। जल्द ही हत्या का खुलासा करके आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। हत्यारोपियों पर एनएसए लगाई जाएगी।
हत्यारों पर लगेगी रासुका, जेई के हत्यारों को ढूंढ रहीं है पुलिस की दस टीमें
- Advertisment -