बिजली निगम के जेई प्रदीप कुमार आगरा में बिजली निगम का कैश लूटे जाने की एक घटना में आई विटनेस थे। इस मामले में चार में से एक आरोपी को सजा हो चुकी है, जबकि तीन आरोपी अभी जमानत पर हैं।
हम आपको बता दें कि बिजली निगम के जेई प्रदीप कुमार की गुरुवार को जमुनापार थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या क्यों की गई, हत्या करने वाले कौन थे, इस बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पांच जून 2017 को आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र में बिजली निगम के कैशियर के साथ 3,32,402 रुपये की लूट हुई थी। इस संबंध में आगरा के ताजगंज शिल्पग्राम के पास फेज-1 निवासी अंतरिक्ष अस्थाना पुत्र अरविंद कुमार अस्थाना ने कागारौल निवासी अस्फाक, किरावली, अछनेरा निवासी मुंगेरी उर्फ मोहर सिंह, मुबारिकपुर, इरादतनगर निवासी रोहताश और सेवला जाट निवासी आशू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस घटना में पुलिस ने छह जनवरी 2017 को एक आरोपी अस्फाक से 48 हजार रुपये बरामद कर लिए थे। बाकी आरोपी भी बाद में गिरफ्तार कर लिए गए थे। अस्फाक ने लूट स्वीकार ली थी और उसे 4 जनवरी 2020 को दो वर्ष आठ माह की सजा और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा हो चुकी है। बाकी आरोपी जमानत पर बाहर हैं।
सनसनीखेज जेई हत्याकांडः आगरा में हुए लूटकांड के प्रत्यक्षदर्शी गवाह थे प्रदीप कुमार
- Advertisment -