Wednesday, January 15, 2025
Homeजुर्मबलदेव के मेन बाजार में व्यापारी पर जानलेवा हमला, दहशत

बलदेव के मेन बाजार में व्यापारी पर जानलेवा हमला, दहशत

मथुरा। बलदेव के मेन बाजार में उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। हमले में युवक बाल-बाल बचा। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बलदेव के नीला मार्केट में दुकानदार रजत पांडे अपनी दुकान पर जा रहा था। लगभग सुबह 10. 30 बजे दुकान के पास अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और बाइक से उतर कर उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई इतने में ही रजत के भाई अनिल भी मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने अपने भाई को बचाने का प्रयास किया। इधर रजत ने बदमाशों से बचने के प्रयास में मोबाइल का चार्जर एक बदमाश के मुंह पर दे मारा। दोनों भाइयों को और बाजार की भीड़ को देखकर बदमाश तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो गए। फायरिंग में एक गोली रजत का गला छीलते हुए निकल गई। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी महावन विजय शंकर मिश्र भी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए। इधर हमले में घायल हुए रजत पांडे ने बताया कि अभी 2 दिन पहले उनके भाई के ससुर ने उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी थी और उन्हीं के द्वारा यह हमला करवाया गया है। घायल के भाई अनिल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।इस संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments