थाना नौहझील क्षेत्र में मांट नौहझील रोड पर गांव भूरगढ़ी के समीप रविवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
नौहझील निवासी परवेश और विवेक हीरो स्प्लेंडर बाइक से अपने गाँव नौहझील से बाइक की आरसी लेने वृन्दावन जा रहे थे। इसी दौरान सुरीर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें परवेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भागने में सफल रहा जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर जेवर टोल प्लाजा पर पकड़ लिया गया।
डम्फर ने रौंद दिए बाइक सवार, एक की मौत
- Advertisment -