Saturday, November 23, 2024
Homeजुर्मपेटीएम केवाईसी के नाम पर खाते से पचास हजार रूपये निकाले

पेटीएम केवाईसी के नाम पर खाते से पचास हजार रूपये निकाले

मथुरा। गोवर्धन के गांव अड़ीग स्थित अग्रवाल इंटर प्राइजेज पर पेटीएम की केवाईसी के नाम पर जानकारी कर युवक के खाते से पचास हजार रूपये निकालने का आरोप लगा है। थाने में दर्ज कराई शिकायत में कैप्टन जितेन्द्र खरे पुत्र बाल मुकुन्द निवासी वृंदा स्कूल जतीपुरा ने बताया कि वह मूल रूप से बोरीवली वैस्ट मुंबई का रहने वाला है। बताया 28 जनवरी को करीब 4 बजे अपने पेटीएम एकाउंट की केवाईसी अड़ीग निवासी कपिल अग्रवाल से कराई जो कि अग्रवाल इंटर प्राइजेज को चलाता है। केवाईसी का संदेश दो घंटे बाद आ जाएगा। संदेश मेरे मोबाइल पर इनकंपलीट होने का आया। संदेश आने के बाद 29 जनवरी को मिले मोबाइल नंबर पर फोन किया। इसके बाद एटीएम पोर्टल के जरिये डेबिट कार्ड की जानकारी ले ली गई और मुंबई की यूको बैंक शाखा के खाते से तीन बार लेन-देन कर पचास रूपये खाते से निकाल लिये। उन्होंने बताया कि केवाईसी के बाद पूरा षडयंत्र रचा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments