बरसाना-नन्दगांव की लठामार होली पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी। होली के दौरान महिला श्रद्धालुओं से छेड़खानी रोकने को सादा कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात होंगे। मंदिर जाने के मार्ग वन-वे रहेंगे। वाहनों के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। मंगलवार को बरसाना-नन्दगांव की लठामार होली की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेने एसएसपी शलभ माथुर ने बरसाना और नन्दगांव के होली स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि नन्दगांव बरसाना की लठामार होली की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी। समूचे मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। होली के दौरान महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सादा कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। मंदिर जाने के मार्ग वनवे रहेंगे। सभी कुण्डों की बैरिकेडिंग की जाएगी। छोटे बड़े वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। राधबिहारी इंटर कालेज में सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक बृजेश सिंह, एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव, सीओ वरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी राजेश चैधरी, इस्पेक्टर सुभाष चंद पांडेय मौजूद थे।
बरसाना की लठामार होली की ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
RELATED ARTICLES
- Advertisment -