मथुरा। थाना मांट इलाके के गांव सुदामा में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब आवारा गोवंश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हो गए। गांव सुदामा स्थित एक पंचायती गौशाला है, गौशाला के अंदर आवारा गोवंश को बंद कर रखा है। गौशाला की देखरेख महेंद्र करता है, महेंद्र द्वारा गौशाला से रात्रि के समय गोवंश को बाहर निकाल दिया जाता है। जिससे किसानों की फसल को गोवंश खा जाते हैं, और फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर देते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, और दोनो पक्षो में कहासुनी होने लगी थोड़ी ही देर में देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया और लाठी-डंडे चलने लगे। करीब 1 घंटे तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए। घायलों में विजय सिंह, अपर सिंह, रमेश, बिहारी, भूरी, कालीचरण, लक्ष्मण, वीरपाल, रिंकू, अमीरचंद आदि है।
- Advertisment -