मथुरा। चौकी कृष्णानगर के सौंख रोड पर कार सवार हमलावरों ने जिम जा रहे बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडे और सरिया से युवक पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के पहुंचने पर कार सवार हमलावर भाग निकले। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
चौकी कृष्णानगर के बीएसए रोड के न्यू प्रकाश नगर निवासी टोनी पुत्र हाकिम सिंह शुक्रवार को बाइक से जिम के लिए सौंख रोड पर जा रहा था। कृष्णानगर बिजलीघर से सौंख पर चला तो पीछे से आए कार सवारों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडे और सरिया से कई वार किए, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।
घायल के छोटे भाई रामवीर ने कल्लू गुर्जर पुत्र धर्मवीर गुर्जर निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, चेतन चौधरी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, दिनेश निवासी मेहराना, कोसीकलां और तीन अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी चेतन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार सवारों ने बाइक सवार पर कर दिया जानलेवा हमला, पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद
- Advertisment -