रिपोर्ट अरुण यादव
वृंदावन। कोतवाली क्षेत्र के रमणरेती इलाके में फर्जी दस्तावेज तैयार कर फ्लैट बेचने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़ित द्वारा धोखाधड़ी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई है। सर्वोदय नगर लखनऊ निवासी केशव मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार प्रतिष्ठित व्यापारी अनुराग गोयल और उसके पुत्र हेमंत गोयल ने उन्हें रमणरेती क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में एक फ्लैट 56 लाख 65 हजार रुपए में बेचा था। जब वह फ्लैट में पजेशन लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें जानकारी लगी कि उनको फ्लैट के फर्जी दस्तावेज देकर उनके रुपए हड़प लिए हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।