कोर्ट अवमानना केस में स्वत: संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है। अब 20 अगस्त को होगी सजा पर सुनवाई।
विदित हो कि वर्ष 2009 में एक इंटरव्यू के दौरान प्रशांत भूषण ने 16 में से आधे पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) को भ्रष्ट कहा था। कोर्ट द्वारा जवाब तलब करने के बाद अपनी सफाई में उन्होंने कहा था कि मेरा मतलब आर्थिक भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि जजों द्वारा कर्तव्य को पूरी तरह न निभाना था। कोर्ट इस मामले की 17 अगस्त से विस्तृत सुनवाई करेगा।
गौरतलब है कि प्रशांत भूषण पर कोर्ट का अवमानना का एक और मामला चल रहा है। इस मामले में उन्होंने वर्तमान सीजेआई के खिलाफ ही ट्विटर पर पोस्ट किए थे। इस मामले का सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उन्हें आज दोषी माना है। अब 20 अगस्त को इस पर सजा सुनवाई होगी।