Sunday, November 24, 2024
Homeजुर्मआगरा - मेडिकल छात्रा योगिता गौतम की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आगरा – मेडिकल छात्रा योगिता गौतम की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आगरा. एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की पीजी छात्रा डॉ योगिता गौतम की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने साथी डॉक्टर विवेक तिवारी को गिरफ्तार किया है. बता दें बुधवार सुबह फतेहाबाद हाईवे पर बमरौली कटारा क्षेत्र में डॉ योगिता गौतम का शव मिला था. उनके सिर में प्रहार कर हत्या की गई थी. इससे पहले योगिता ले भाई डॉ मोहिंदर कुमार गौतम ने उरई में तैनात मेडिकल ऑफीसर डॉ विवेक तिवारी के खिलाफ आगरा के एमएम गेट थाने में बहन के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. एडीजी अजय आनंद ने बताया कि बुधवार सुबह बमरौली कटारा (डौकी) के पास एक युवती का शव मिला था. युवती की शिनाख्त डॉ योगिता गौतम के तौर पर हुई. इस मामले में पुलिस टीम ने उरई से आरोपी डॉ. विवेक तिवारी को पकड़ा है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के पास इस बात के भी साक्ष्य हैं कि विवेक तिवारी मंगलवार शाम तक आगरा में ही था.

MBBS में एक साल सीनियर था डॉ विवेक तिवारी नजफगढ़ दिल्ली निवासी डॉ मोहिंदर कुमार गौतम ने बहन के किडनैप होने की सूचना पुलिस को दी थी. उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2009 में प्रवेश लिया था. इसी दौरान उसकी पहचान डॉ विवेक तिवारी से हुई. डॉ विवेक तिवारी योगिता से एक साल सीनियर थे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को डॉ विवेक तिवारी योगिता को जबरन गाड़ी में खिंचकर ले गया था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी है. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. शादी करना चाहता था डॉ विवेक तिवारी भाई ने बताया कि डॉक्टर विवेक तिवारी लंबे समय से डॉक्टर योगिता गौतम को परेशान कर रहा था. वह एमबीबीएस में उनसे एक साल सीनियर था और उसी समय से योगिता को पसंद करता था. लगातार शादी का दबाव बना रहा था पर योगिता उससे कोई वास्ता नहीं रखना चाहती थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम सवा चार बजे योगिता ने घर पर फोन करके बताया था कि विवेक ने उसकी डिग्री कैंसल कराने की धमकी दी है. इसके बाद वे आगरा के लिए रवाना हो गए. वे देर रात तक बहन के घर पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं थी, सीसीटीवी में दिखा की सैट बजे के करीब योगिता घर से बाहर निकली और एक टाटा नेक्सन चार से उसे अगवा कर लिया गया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments