वृंदावन। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के मुख्य आंगन में करीब दो माह पूर्व फर्श धंसने का मामला सामने आने पर मंदिर प्रबंधन द्वारा कराया जा रहा फर्श निर्माण एवं जीर्णोद्धार का लगातार तेज गति पर है। मंदिर प्रबंधन द्वारा इस कार्य को कराने से पूर्व कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के विशेषज्ञों से मंदिर परिसर की जांच कराई गई थी। इन संस्थाओं में मंदिर के एक भक्त की कंपनी भी शामिल थी और सभी संस्थाओं की आई जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कार्य कराया जा रहा है। मंदिर प्रबंधक मुनीष कुमार शर्मा के अनुसार मंदिर का फर्श बार-बार धंसने की समस्या का समाधान एवं मंदिर भवन की मजबूती को बनाए रखने के उद्देश्य से फर्श में 65 स्थानों पर पाइलिंग कराई जा रही है। इनमें से 45 पिलर की पाइलिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन कुछ पिलर की पाइलिंग के दौरान जमीन में पत्थर आने के कारण कार्य में व्यवधान आ गया तो इसके लिए आईआईटी के इंजीनियरों की टीम को बुलाया गया। टीम द्वारा इसकी गहनता से जांच की गई है और रिपोर्ट आते ही काम में तेजी आएगी। साथ ही उनका कहना है कि मंदिर के फर्श की पाइलिंग पूरी होने पर राफ्टिंग डालने के बाद भूकंपरोधी पर्त, सीलनरोधी पर्त, दीमकरोधी पर्त एवं 500 एमएम की पीसीबी पर्त डाली जाएगी। इसके बाद ही फर्श का निर्माण होगा।
ठा. बांकेबिहारी मंदिर में तेजी से चल रहा जीर्णोद्धार कार्य
RELATED ARTICLES
- Advertisment -