वृंदावन। थाना जमुनापार क्षेत्र स्थित राधारानी मंदिर समीप कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों की मौत हो गई जब कि 4 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। मरने वाले पति, पत्नी और उनका 10 वर्षीय पुत्र वृन्दावन के दावानल कुण्ड के रहने वाले हैं। घटना से क्षेत्र में शोक छा गया है।
बुधवार शाम को यमुना पार थाना क्षेत्र स्थित राधारानी मंदिर के समीप नशे में धुत कार चालक ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार वृन्दावन के दावानल कुण्ड क्षेत्र निवासी भगवान दास (40 वर्ष), भगवान देवी (35 वर्ष) और 10 वर्षीय पुत्र धीरज और 4 वर्षीय पुत्री चंचल गंभीर रुप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मांट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने पति, पत्नी और पुत्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि बालिका को उपचार के लिए मांट से जिला संयुक्त चिकित्सालय रैफर कर दिया। मोटरसाइकिल सवार मृतकों की पहिचान गांव कल्याणपुर निवासी मृतक के भाई शंकर ने की। उन्होंने बताया कि उसका भाई भगवान दास अपनी पत्नी भगवान देवी, पुत्र धीरज और पुत्री चंचल के साथ वृंदावन में दावानल कुंड स्थित ससुराल के समीप किराए के मकान में रहते थे। मृतक भाई भगवान दास भवन निर्माण की ठेकेदारी करता था। बुधवार को उसका भाई अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से राया दवा लेने गया। वापस वृंदावन लौटते समय रास्ते में राधारानी मंदिर में दर्शन करने के लिए निकला ही था कि तभी पीछे से आ रहे नशे में धुत्त कार चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे इन चारों के साथ यह हादसा हुआ। वहीं पुलिस ने कार सहित कार चालक को भी पकड़ लिया है। घटना से दावानल कुण्ड क्षेत्र में शोक छा गया है।
कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में पति-पत्नी और पुत्र की मौत, बेटी गंभीर
- Advertisment -