लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था इलाज
अगस्त माह से बीमार थे आईएसएस सुशील
लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच लखनऊ के पीजीआई में सोमवार सुबह आईएएस सुशील कुमार मौर्य (53) की मौत हो गई है। वह कोरोना पॉजिटिव थे। सुशील कुमार मौर्य भाषा विभाग में विशेष सचिव थे। इससे पहले वह बस्ती में कलेक्टर और सहकारिता एवं एबीसी ब्रांच में विशेष सचिव रह चुके हैं।
बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ने पर अगस्त माह में पीजीआई की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हुए थे। यहां उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था।
आईएएस सुशील कुमार मौर्य मूलरूप से जौनपुर के निवासी थे। 1994 बैच के पीसीएस अफसर तथा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी थे। मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में एसडीएम, एडीएम, सीडीओ आदि पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।