- एक माह तक राजस्थान के मुख्यमंत्री नहीं करेंगे किसी से मुलाकात
जयपुर। राजस्थन में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब अगले एक माह तक किसी से भी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलेंगे। मुख्यमंत्री के एक माह के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
एक सरकारी बयान के मुताबिक अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की दूरी और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन ही मुख्य उपाय है। खुद का बचाव खुद करके ही इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है।
बयान के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सकों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री ने आगामी एक माह तक सभी लोगों से व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से मुलाकात नहीं करने का निर्णय लिया है। इस दौरान वे सिर्फ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उपलब्ध होंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री निवास एवं कार्यालय में भी लगभग 40 कर्मचारी और मुख्यमंत्री सुरक्षा से जुडे़ पुलिसकर्मी, आरएसी के जवान के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 95616 हो गई, जिनमें से 15090 रोगी उपचाराधीन हैं। वहीं राज्य में इस घातक वायरस से अब तक 1164 लोगों की मौत हो चुकी है।