Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़प्यार में धोखा खाने पर 12 साल की बच्ची ने मौत को...

प्यार में धोखा खाने पर 12 साल की बच्ची ने मौत को गले लगाया

फरीदाबाद। फरीदाबाद से नाबालिग बच्चों के अभिभावकों को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 12 साल की नाबालिग बच्ची ने प्यार में धोखा खाने के बाद मौत को गले लगा लिया। इसका खुलासा उसके पास से मिले सुसाइड नोट से हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बच्ची फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहती थी, जिसे अपने पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग बच्चे से प्यार हो गया।
बच्ची ने सुसाइड नोट में खुलासा करते हुए लिखा है कि वह पड़ोस में रहने वाले एक हमउम्र बच्चे से प्यार करती थी लेकिन वह बच्चा किसी और से प्यार करता था।
इसी से नाराज होकर उसने फांसी के फंदे को गले लगा लिया। बच्ची के पिता के मुताबिक, उन्हें इस मामले की जानकारी बच्ची के पास मिले एक सुसाइड नोट से हुई है। बच्ची के पिता ने कहा कि मेरी बच्ची ने सुसाइड नोट में ईश्वर को जिम्मेदार बताया है।
पुलिस प्रवक्ता एसीपी आदर्शदीप का कहना है कि एक 12 साल की नाबालिग बच्ची ने प्यार में नाकामी मिलने के बाद आत्महत्या की है। इसका खुलासा उसके पास बरामद हुए सुसाइड नोट से हुआ है। उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments