Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़पीएम मोदी का जन्मदिन भाजपा 14 से सेवा सप्ताह के रुप में...

पीएम मोदी का जन्मदिन भाजपा 14 से सेवा सप्ताह के रुप में मनाएगी

  • भाजयुमो कार्यकर्ता मथुरा में 14 को करेंगे रक्त एवं प्लाज्मा दान
  • यूपी के 75 जिलों में सात दिन होंगे सेवा कार्य

मथुरा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। यूपी में भी एक सप्ताह तक जन सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ता करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल के आह्वान पर यूपी के 75 जिलों में युवा मोर्चा द्वारा रक्त एवं प्लाज्मा दान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मथुरा जिले में भी युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान एवं प्लाज्मा दान कार्यक्रम होगा। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने बताया कि 14 सितंबर को पूरे मथुरा जिले में रक्तदान एवं प्लाज्मा दान कार्यक्रम होगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की है।
जिला मीडिया प्रभारी आदित्य आहूजा ने बताया कि जो भी मथुरा जिले के युवा जो रक्तदान करने के इच्छुक हों और पूर्णतया स्वस्थ हों, वे उनसे संपर्क करके अपना नाम लिखवा सकते हैं या जिले के ऐसे युवा जो कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हो गए हों और प्लाज्मा दान करना चाहते हों, वे भी अपना नाम लिखा कर प्लाज्मा दान कर सकते हैं। यह कार्यक्रम 14 सितंबर को महोली रोड स्थित ब्लड बैंक में आयोजित होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments