लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के मलिहाबाद की घटना पर सख्त कार्रवाई की है। लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है और अपराधियों पर एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए हैं। पीड़ित परिजनों का कहना था कि पुलिस ने जानबूझकर हत्या का केस नहीं लिखकर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया। परिजनों ने हत्या की धारा में केस दर्ज करने, दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।
ज्ञात हो कि मलिहाबाद के दिलावरनगर गांव में गुरुवार रात मामूली विवाद में युवक की मौत से आक्रोशित सैकड़ों लोग शुक्रवार सुबह सड़क पर उतर आए। उन्होंने लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर बांस-बल्लियां लगाकर सड़क जाम लगा दिया और पकड़े गए तीन आरोपियों को मौके पर लाने की मांग की। अधिकारियों ने इनकार किया तो लोग प्रदर्शन, हंगामा करने लगे। जाम खुलवाने का प्रयास करने पर लोगों ने पथराव कर पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया।