Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़करंट लगने से युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने किया प्रदर्शन

करंट लगने से युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने किया प्रदर्शन

बल्देव। बल्देव के निकट मढौरा गांव में एक युवक की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए मुआवजा की मांग की है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया है। युवक कंक्रीट उद्योग में मजदूरी करता था।
दरअसल बल्देव के ग्राम मढ़ौरा निवासी पप्पू उम्र 23 गांव के ही अनिल नामक व्यक्ति के कंक्रीट उद्योग में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान अचानक उद्योग में लगे जनरेटर में डीजल समाप्त हो गया। उद्योग में कार्य करने के लिए पप्पू ने उद्योग के सामने लगे विद्युत ट्रांसफार्मर पर जम्फर डालकर विद्युत लेने का कार्य कर रहा था। तभी उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ ही समय में मौके गांव के लोग जमा हो गए। मृतक के परिजनों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments