- रेल के लोको पायलट की सूझबूझ से बची मासूम की जिंदगी
- घटना की वीडियो हो रही वायरल, रेलवे की हो रही वाह-वाह
आगरा। आगरा के छावनी क्षेत्र में एक चौकाने वाला हादसा हुआ। जिसे देख और सुन सभी दांतों तले अंगुली दबा ली। एक किशोर ने डेढ साल के मासूम को चलती मालगाड़ी के आगे फेंक दिया, मासूम रेल के इंजन के बीच फंस गया, लेकिन उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। रेल के लोको पायलट की सूझबूझ से बच्चे को इंजन से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही रेलवे की वाह-वाह हो रही है।
हरियाणा के फरीदाबाद से आगरा की ओर से सोमवार सुबह आ रही मालगाड़ी अपने सामान्य गति से आ रही थी। आगरा शहर से पहले ही एक 14 साल के लड़के ने करीब डेढ साल के बच्चे को चलती माल गाड़ी के आगे डाल दिया। रेल का लोको पायलट दीवान सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रेल को रोका और उतरकर रेल के इंजन के नीचे आए बच्चे को देखा। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित था लेकिन रेल के इंजन में फंसा हुआ था। रेल के इंजन में अपने को देख घबराया डेढ साल का मासूम जोर-जोर से रोने लगा और सहायता के लिए आवाज लगाने लगा। रेल के लोको पायलट दीवान सिंह और उसके साथी अतुल आनंन्द ने पहले अपने उच्चाधिकारियों को घटन के बारे में फोन से जानकारी दी और रेल के इंजन से बाहर बच्चे को सुरक्षित निकाला। इस दौरान की वीडियो भी बनाई गई।
रेल के लोको पायलट दीवान सिंह ने उत्तर-मध्य रेलवे आगरा छावनी के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता को घटना के संबंध में लिखे पत्र में बताया कि 14 साल के लड़के ने मासूम को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया था। उन्होंने रेल को तुरंत रोका और इंजन के बीच में फंसे बच्चे को सुरक्षित निकालकर घटना के बारे में सुनकर मौके पर पहुंची मां को सौंप दिया है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग रेलवे की प्रशंसा कर रहे हैं।