Thursday, April 24, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हाथरस कांड: पीड़िता के परिवार ने कोरोना टेस्ट कराने से किया इनकार,...

हाथरस कांड: पीड़िता के परिवार ने कोरोना टेस्ट कराने से किया इनकार, स्वास्थ्य टीम लौटी

  •  पीड़िता की बहन को खांसी की थी शिकायत
  •  विगत दिनों आप के कोरोना संक्रमितों विधायक पहुंचे थे परिजनों से मिलने

हाथरस। हाथरस कांड के पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को कोविड-19 की जांच कराने से इनकार कर दिया है। जिससे सैंपल लेने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस लौटी। बता दें कि पीड़ित की बहन को कुछ दिनों से खांसी की शिकायत थी, जिस पर शुक्रवार को हेल्थ टीम पीड़ित परिवार की कोरोना जांच करने आई थी। पीड़ित परिवार का कोरोना टेस्ट लेने पहुंचे डॉ. पंकज ने बताया परिवार ने जांच से इनकार किया है।

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद हाथरस में पीड़िता के गांव पहुंचे और वहां बहुत लोगों के संपर्क में आए। कुलदीप कुमार के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह भी बीते रविवार को हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे। आप विधायक पर कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।

हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को बंधक बनाकर रखने की याचिका खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ह‌ाथरस कांड के पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने के आरोप को लेकर दाखिल याचिका खारिज कर दी है। पीड़ित परिवार के लोगों को स्वतंत्रता पूर्वक कहीं भी आने-जाने की अनुमति देने या लोगों से ‌मिलने जुलने की छूट देने की मांग में दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर हस्तक्षेप से इनकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments