Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़जिला संयुक्त चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर, रोगी परेशानी

जिला संयुक्त चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर, रोगी परेशानी

  •  दो माह से नहीं मिला आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मानदेय
  •  सुदूर क्षेत्रों से आए रोगी घंटों लाइन में लगे रहे

अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। जिला संयुक्त चिकित्सालय में निजी एजेंसियों द्वारा रखे गए स्वास्थ्य कर्मचारी सुबह से ही हड़ताल पर चले गए हैं। इससे दूरदराज से ईलाज के लिए आ रहे रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिला है। इसलिए आज वह सांकेतिक हड़ताल पर हैं।

जिला संयुक्त चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों को 2 माह से मानदेय भुगतान न होने के कारण कर्मचारियों ने सोमवार सुबह सांकेतिक हड़ताल की। अस्पताल में सुबह से ही सैकड़ों रोगी उपचार कराने के लिए भटकते नजर आए। महिला रोगी रजनी का कहना है कि हड़ताल के कारण वह पौन घंटे से अधिक समय से पर्चा बनाने और डॉक्टरों को दिखाने का प्रयास करी हैं, लेकिन अभी तक उपचार की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। रोगी हरप्रसाद ने बताया कि आज अस्पताल में उपचार को लेकर हम ही नहीं सभी परेशान हो रहे हैं। लंबी लाइन लगी हैं। कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कैंसे होगा मेरा इलाज, इसी बात को लेकर मैं चितिंत हूं।

कर्मचारियों का कहना है कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उनके खाते में 1 से 7 तारीख के बीच मानदेय का भुगतान कर दिया जाना चाहिए । इसके बावजूद कंपनी द्वारा उन्हें पिछले 2 माह से भुगतान नहीं किया गया है। बताया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता एजेंसी जीबी मेन पावर एवं अवनी परिधि के तहत करीब 44 कर्मचारी जिला संयुक्त चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर तैनात हैं। कर्मचारी विपिन चाहर ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों से कई बार संपर्क करने के बाद भी कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। त्योहार के समय परिवार के पालन पोषण आदि में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सीएमस डॉ. संजीव कुमार जैन से कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सीएमएस के फोन बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments