Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़अलादीन के चिराग के लालच में डॉक्टर लाखों गवांए, हुआ ठगी का...

अलादीन के चिराग के लालच में डॉक्टर लाखों गवांए, हुआ ठगी का हुआ शिकार

  • अलादीन का चिराग के नाम पर ठगी करने वाले दो तांत्रिक गिरफ्तार
  • पुलिस पुछताछ में तांत्रिकों ने कबूली ठगी की बात

मेरठ। अलादीन का चिराग पाने के चक्कर में एक डॉक्टर लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गया। सोमवार को कुछ तांत्रिकों ने डॉक्टर को एक आम चिराग को अदाएं का चिराग बताकर बेच दिया। जब डॉक्टर ने चिराग को उसे किया तब उसने अपने आप को ठगा महसूस कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर दो तांत्रिकों को हिरासत में ले लिया है।

मेरठ के डॉक्टर से वहां के दो तांत्रिकों ने अलादीन का चिराग बताकर ठगी की। ठगों ने डॉक्टर अपने विश्वास में लेते हुए कहा कि उनके पास अलादीन का असली चिराग है। चिराग से निकले जिन से वह कुछ भी करावा सकते है। डॉक्टर उनकी बातो में आकर लाखों रुपए देकर उस चिराग को खरीद लिया। लेकिन जब चिराग कोरियर के जरिए घर पहुंचा तो वह पलास्टिक का निकला।

डॉक्टर ने अपने आपको ठगा हुआ महसूस करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी और थाने में जाकर ठगी की रिपोर्ट भी लिखवाई। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दो ठगो को गिरफ्तार भी कर लिया। ठगो को गिरफ्तार करने वाले ब्रम्हपुरी थाने के इंस्पेक्टर सुभास अत्री ने बताया कि ठगी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बागपत गेट निवासी इकरामुद्दीन और दूसरा समर गार्डन निवासी अनीस है। दोनों आरोपी लोगों को परिवार की जान का खतरा बताकर लोगों के साथ ठगी करते थे।

पुलिस कि पूछताछ में दोनों ठगों ने लोगों के साथ ठगी करने कि बात को स्वीकार किया। उन दोनों ने बताया कि पहले वह आदमी को अपने विश्वास में लेते। फिर उनको परिवार और उनके ऊपर संकट होने का बताकर उनसे पैसे ऐठ लेते थे। ऐसे ही उन ठगों ने कई परिवारों के साथ ठगी की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments