कई बार ऐसा ऐसे लोगों के बारे में सुना जाता है कि जिनके पास बहुत सारा पैसा होने के बावजूद वह अपनी परेशानी का हल नहीं कर पाते हैं। इस तरह की खबरों में से आज एक ऐसी खबर है जिसमें अमीरी और उससे होने वाली परेशानी सामने आई है। जी हां, सऊदी अरब में रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। इस करोड़पति महिला ने जब एक एंकर से लाइव शो के दौरान ये कहा कि मेरी इच्छा शादी करने की है और अभी तक शादी न होने की वजह जब उसने बताई तो वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया।
मीडिया की मानें तो सऊदी अरब की रहने वाली इस महिला का नाम हेस्सा है। हेस्सा ने एक टीवी शो में इंटरव्यू के दौरान कहा की उसके पिता बहुत ही कंजूस आदमी थे। जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी में उसकी शादी नहीं करवाई और वह शादी करवाने से पहले ही मर गये और अपनी लाखों की संम्पत्ति मेरे नाम छोड़ गये।
हेस्सा ने ये भी बताया था की उसके पिता हमेशा कहते थे की पैसों के कोई भी मिल सकता है इसीलिए वह अपने काम पर फोकस करना चाहती थी। हेस्सा ने शो पर बताया था कि उसकी ख्वाहिश बस माँ बनने की है। वह किसी बच्चे की माँ बने, भले ही वो आदमी पहले से शादी शुदा हो यदि उसके पति की पहले से ही कोई पत्नी हो, तो इससे उन्हें कोई समस्या नहीं है।
हेस्सा ने टीवी शो के दौरान ये भी बताया कि वो किसी जवान लड़के से शादी नहीं करना चाहती क्योकि वो सिर्फ ममता का अनुभव करना चाहती है।
बता दें कि हेस्सा की उम्र लगभग 40 है लेकिन वो अभी तक आविवाहित है। हेस्सा के इन्टरव्यू वायरल होने के बाद दुनियाभर से अलग अलग प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है। कुछ लोग हेस्सा की मदद करने के लिए आगे भी आ रहे है और कुछ लोग उसका मज़ाक भी बना रहे है।