- 9 तारीख को होगी कार्यकारिणी और सलाहकार समिति की बैठक
- दो अदालतों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार रहेगा जारी
मथुरा। बार एसोसिएशन द्वारा बार के पूर्व संयुक्त सचिव सहित पांच अधिवक्ताओं को बहिष्कृत की गई दो अदालतों में कार्य करने पर कारण बताओ नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा है। बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी और सलाहकार समिति की बैठक 9 नवंबर को बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी उल्लेखनीय है कि बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं के सम्मान के चलते दो अदालतों का पूर्व में बहिष्कार किया गया है जो यथावत जारी है।
मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव अनिल चतुर्वेदी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि 9 नवंबर को बाहर की कार्यकारिणी और सलाहकार समिति की बैठक बुलाई गई है। आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि बार वकीलों के सम्मान की खातिर किसी भी हद तक संघर्ष करेगी। उन्होंने बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव एल के गौतम सहित 5 अधिवक्ताओं को बहिष्कृत न्यायालय में कार्य करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और 3 दिन में जवाब मांगा है। जिन अधिवक्ताओं नोटिस जारी किया गया है, उनमें एलके गौतम पूर्व संयुक्त सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी अर्जुन सिंह, तेजपाल सिंह, बदन श्याम और लाइक सिंह शामिल हैं