अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। हरिद्वार में कुंभ मेला आयोजित होने से पहले मंदिरों की नगरी वृंदावन में आयोजित होने वाले कुंभ मेला की तैयारियां शुरु होने लगी है। जिला प्रशासन ने मेला व्यवस्थाओं के लिए एक दर्जन से अधिक कमेटियों का गठन किया है। इसमें आधा सैकड़ा अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टि से आयोजन से जुड़ी तैयारियों की जिम्मेदारी दी गई हैं।
फरवरी माह में हरिद्वार से पहले कुंभ का आयोजन वृंदावन में होने की प्राचीन परंपरा है। इस बार इसकी शुरूआत बसंत पंचमी के पहले स्नान से वृंदावन में होने जा रही है। अब तक इसे लेकर किसी प्रकार की तैयारी न होने से स्थानीय संतों में नाराजगी थी। इसे भांपते हुए जिला प्रशासन ने मेला की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारियों का वितरण कर दिया है। प्रशासनिक स्तर पर 15 कमेटियों का गठन किया गया है, जो मेला की व्यवस्थाएं करेंगी। इसमें आधा सैकड़ा से अधिक अधिकारियों को शामिल किया गया है। हालांकि कुछ और व्यवस्थाओं के लिए समितियों का अतिरिक्त गठन भी हो सकता है।
डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि वृंदावन में 2021 में आयोजित होने वाले कुंभ मेला की तैयारियां की जा रही है। कुंभ मेला सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो, इसके लिए समितियों का गठन किया जा रहा है। कुंभ के लिए जमीन तैयार करने समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी कार्य किया जा रहा है।
ये समितियां बनाई गई
कुंभ मेला में बेहतर व्यवस्था के उद्देश्य से समितियां बनाई हैं। इनमें खाद्य व्यवस्था समिति, सुरक्षा व्यवस्था समिति, सफाई व्यवस्था समिति, दुकान निर्माण समिति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति, प्रकाश व्यवस्था समिति,यातायात समिति, वित्त सलाहकार समिति, प्लाट आवंटन समिति, पेयजल समिति, सड़क-पुल निर्माण समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, स्मारिका समिति, प्रदर्शनी समिति, प्रचार प्रसार समिति शामिल हैं।